नेतन्याहू ने गाजा में हमले के दिए आदेश
इस्राइली प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने रविवार को सुरक्षा बलों को गाजा पट्टी से लगातार रॉकेट दागने वाले फिलीस्तीनी लड़ाकों के खिलाफ बड़े पैमाने पर हमले जारी रखने का आदेश दिया।
गाजा : इस्राइल के एयर स्ट्राइक में तबाह हुई एक बिल्डिंग को देखते फिलिस्तीनी नागरिक। |
इस्राइली डिफेंस फोर्सेज (आईडीएफ) ने कहा कि उसने फिलीस्तीनियों की ओर से दागे गए 430 रॉकेटों के जवाब में पिछले 24 घंटों में गाजा पट्टी में फिलीस्तीनियों के 200 ठिकानों को निशाना बनाकर हमले किए हैं। नेतन्याहू ने एक सरकारी बैठक में कहा, आज सुबह मैंने आईडीएफ को गाजा पट्टी में आतंकवादियों के खिलाफ बड़े पैमाने पर हमले जारी रखने का आदेश दिया है।
उन्होंने कहा कि इसके लिए अतिरिक्त तोपखाने इकाइयों, बख्तरबंद और पैदल सेना वाहनों के साथ सीमा पर तैनात सैनिकों को मजबूत करने के आदेश दिए हैं। आईडीएफ पहले ही कह चुका है कि यदि आवश्यक हुआ तो वह आक्रामक अभियानों में बख्तरबंद ब्रिगेड का इस्तेमाल करेगा।
| Tweet |