रोहिंग्या शरणार्थियों को वापस लेने पर काम कर रहे हैं : सू की

Last Updated 25 Oct 2017 03:35:27 PM IST

म्यांमार की स्टेट काउंसलर आंग सान सू की ने बुधवार को कहा कि उनकी सरकार राखिने राज्य में सेना की कार्रवाई से बचकर बांग्लादेश भागे लोगों को वापस लेने पर काम कर रही है.


म्यांमार की स्टेट काउंसलर आंग सान सू की (फाइल फोटो)

बीडीन्यूज24 की रिपोर्ट के मुताबिक, सू की ने बांग्लादेश के गृह मंत्री असदुज्जमान खान के साथ एक बैठक के दौरान उनकी सरकार राखिने राज्य में सेना की कार्रवाई से बचकर बांग्लादेश भागे लोगों को वापस लेने पर काम कर रही है.

गृह मंत्रालय के प्रवक्ता शरीफ महमूद अपु ने कहा कि बांग्लादेश के मंत्री के नेतृत्व में 10 सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल ने सू की के साथ करीब एक घंटे तक चली बैठक में इस मुद्दे पर चर्चा की.

सू की ने कोफी अन्नान आयोग की सिफारिशें स्वीकारने की भी बात कही. असदुज्जमान खान ने प्रधानमंत्री शेख हसीना की ओर से सू की को बांग्लादेश दौरे का निमंत्रण दिया.



उन्होंने इस निमंत्रण को स्वीकार करते हुए 'दोनों देशों के लिए सुविधाजनक समय पर यात्रा' के लिए सहमति जताई.

म्यांमार के रेखाइन राज्य में 25 अगस्त से शुरू हुई सैन्य कार्रवाई के कारण करीब 5 लाख से ज्यादा रोहिंग्या मुस्लिम अल्पसंख्यक बांग्लादेश भाग गए थे.

आईएएनएस


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment