- पहला पन्ना
- दुनिया
- मंडेला की अद्भुत जीवन गाथा
इसी साल मंडेला अफ्रीकन नेशनल कांग्रेस (एएनसी) में शामिल हुए और बाद में एएनसी यूथ लीग की सहस्थापना की. 1944 में एवेलिन मैसे के साथ उनकी पहली शादी हुई, जिनसे उनके चार बच्चे हुए. 1958 में दोनों का तलाक हो गया. इसके बाद मंडेला ने वकालत शुरू कर दी और 1952 में ओलिवर टांबो के साथ मिलकर देश के पहले अेत वकालत संस्था की शुरुआत की. 1956 में 155 अन्य कार्यकर्ताओं के साथ मंडेला पर देशद्रोह का मामला चला लेकिन चार साल की सुनवाई के बाद उनके खिलाफ लगे आरोप हटा लिए गए.
Don't Miss