मंडेला की अद्भुत जीवन गाथा

PICS: चमत्कारी व्यक्तित्व नेल्सन मंडेला की अद्भुत जीवन गाथा

मंडेला का जन्म 1918 में केप ऑफ साउथ अफ्रीका के पूर्वी हिस्से के एक छोटे से गांव के थेंबू समुदाय में हुआ था. उन्हें अकसर उनके कबीले ‘मदीबा’ के नाम से बुलाया जाता था. मंडेला का मूल नाम रोलिहलाहला दलिभुंगा था. उनके स्कूल में एक शिक्षक ने उन्हें उनका अंग्रेजी नाम नेल्सन दिया. मंडेला नौ साल के थे जब उनके पिता का निधन हो गया. उनके पिता थेंबू के शाही परिवार के सलाहकार थे. 1941 में 23 साल की उम्र में जब उनकी शादी की जा रही थी तब मंडेला सब कुछ छोड़ कर जोहानिसबर्ग भाग गए.

 
 
Don't Miss