मंडेला अब तस्वीरें ही बाकी....

 रंगभेद विरोधी आंदोलन के प्रणेता नेल्सन मंडेला का निधन

उनके कबीले ने उनका नाम रोलिहलाहला दालिभंगा रखा था लेकिन उनके स्कूल के एक शिक्षक ने उनका अंग्रेजी नाम नेल्सन रखा. उनके पिता थेंबू राज परिवार में सलाहकार थे और जब उनकी मृत्यु हुई तो नेल्सन मंडेला 9 साल के थे. उनका बचपन थेंबू कबीले के मुखिया जोंगिनताबा दलिनदयाबो की देखरेख में बीता. वह 1943 में अफ्रीका नेशनल कांग्रेस से जुड़े. आगे चलकर वह अफ्रीकी नेशनल कांग्रेस के अध्यक्ष भी बने.

 
 
Don't Miss