क्रांति के लिए पाक लौटे कादरी

PHOTOS: क्रांति के लिए पाक लौटे कादरी, समर्थकों और पुलिस के बीच झड़पें

कनाडा में रहने वाले पाकिस्तानी धर्मगुरू ताहिर उल कादरी सरकार के खिलाफ क्रांति की अगुवाई करने के लिए सोमवार को पाकिस्तानी लौटे. उनकी इस्लामाबाद जा रही उड़ान को इस आशंका के कारण लाहौर की ओर मोड़ दिया गया कि राजधानी में अशांति पैदा हो सकती है. इस बीच कादरी के समर्थकों और पुलिस के बीच झड़पों में 70 से ज्यादा सुरक्षाकर्मी घायल हो गए. दोहरी नागरिकता रखने वाले 63 वर्षीय मौलवी कादरी ने लाहौर में विमान से बाहर निकलने से इनकार कर दिया और मांग की कि उनका विमान इसके वास्तविक गंतव्य इस्लामाबाद ले जाया जाना चाहिए या फिर सेना उन्हें ऐहतियातन हिरासत में ले. कादरी के पास कनाडा की भी नागरिकता है. पंजाब के गवर्नर चौधरी मुहम्मद सरवर के साथ सफल बातचीत के बाद में कादरी एमिरेट्स के विमान से बाहर आ गए.

 
 
Don't Miss