जब विरह में थे ओबामा-मिशेल

 साथ रहने के लिए तरसते थे ओबामा-मिशेल

प्रथम महिला ने कहा कि इसके कुछ ही समय बाद उन्हें शिकागो विश्वविद्यालय अस्पताल से नौकरी के साक्षात्कार के लिए फोन आ गया. मिशेल ने कहा, ‘‘तब तक मैं खत्म करने के लिए तैयार थी लेकिन इससे मुझे ताकत मिली. मैंने कहा कि मैं इस नौकरी को चाहती भी नहीं हूं इसलिए मैं साक्षात्कार के लिए जा रही हूं और वहां मैं वही रहूंगी जो मैं हूं.

 
 
Don't Miss