- पहला पन्ना
- दुनिया
- जब विरह में थे ओबामा-मिशेल

अपना अनुभव बताते हुए मिशेल ने कहा कि साशा के जन्म के बाद उनकी बेबी सिटर (बच्चों की परिचारिका) चली गई थी. उन्होंने कहा कि वह शायद मेरे मातृत्व का सबसे खराब वक्त था. मिशेल ने कहा कि मैं बहुत टूट चुकी थी क्योंकि काम और परिवार के बीच संतुलन बेहद नाजुक होता है. इस नाजुकता का अहसास आपको तब होता है जब आपकी एक नजर टूटे शौचालय पर होती है तो दूसरी ओर आपका बच्चा और एक अभिभावक बीमार पड़े होते हैं. ऐसे समय में यह संतुलन पूरी तरह बिगड़ जाता है.
Don't Miss