जब विरह में थे ओबामा-मिशेल

 साथ रहने के लिए तरसते थे ओबामा-मिशेल

अमेरिकी राष्ट्रपति ने पहले श्रोताओं को बताया था कि सौभाग्य से, मिशेल के नियोक्ता ऐसे थे, जो दिन के बीच में उसके काम छोड़कर चले जाने या अचानक अपनी समय सारणी बदलने की जरूरत को समझा करते थे. उन्होंने कहा कि असल में, जब उसने नौकरी के लिए आवेदन किया था तो वह साशा को अपनी कार में बैठाकर साक्षात्कार के लिए साथ ले गई थी. यह कुछ ऐसा था मानो वह उन्हें बता रही हो कि मुझे नियुक्त करने पर तुम्हें इससे निपटना होगा.

 
 
Don't Miss