मुक्केबाजी के फाइनल में मैरीकॉम

एशियन गेम्स:मुक्केबाजी के फाइनल में जौहर दिखाएंगी मैरीकॉम

आखिर में रिंग के बाहर के तीनों जजों ने कोरियाई के पक्ष में 39-37 से फैसला सुनाया. इनमें ट्यूनीशिया के ब्रहम मोहम्मद, इटली के अलबिनो फोटि और पोलैंड के मारिस्ज जोसेफ गोर्नी शामिल थे. मुकाबले के तुरंत बाद पत्रकारों से बात करते हुए सरिता रो पड़ी. उन्होंने कहा, ‘मेरी सारी मेहनत बेकार चली गई. यह मेरे साथ हुआ लेकिन इस तरह का अन्याय किसी के साथ नहीं होना चाहिए. यदि वे उसे ही जितवाना चाह रहे थे तो उन्होंने मुकाबला ही क्यों करवाया.’ उनके पति और पूर्व फुटबालर थोइबा सिंह तो अधिक नाराज थे और वह अधिकारियों पर चिल्लाने लगे. उन्होंने कहा कि यह सीधे सीधे धोखाधड़ी का मामला है. थोइबा लगातार चिल्ला रहे थे, ‘तुम लोगों ने मुक्केबाजी को मार दिया.’

 
 
Don't Miss