- पहला पन्ना
- खेल
- मुक्केबाजी के फाइनल में मैरीकॉम

दो अन्य पुरुष एल देवेंद्रो सिंह ‘49 किलोग्राम’ और शिव थापा ‘56 किलोग्राम’ क्वार्टर फाइनल बाउट हारकर बाहर हो गए. दिन सतीश और विकास के कम से कम दो कांसे सुनिश्चित करने से खत्म हुआ. इससे पहले मैरीकॉम ने रजत पदक पक्का किया और सरिता और पूजा ने दो कांसे जीते. लेकिन सरिता की विवादास्पद बाउट से मुंह का स्वाद कड़वा हो गया. दिन का सबसे बड़ा विवाद सरिता की हार से पैदा हुआ जिससे यह मणिपुरी खिलाड़ी रोने लगी.
Don't Miss