- पहला पन्ना
- खेल
- किंग्स इलेवन पंजाब ने रायल चैलेंजर्स बेंगलूर को हराया
गेल ने संदीप के पहले ओवर में छक्का और चौका जड़ा जबकि कोहली ने तीसरे ओवर में अनुरीत सिंह पर दो चौके और एक छक्का मारा. कोहली हालांकि अनुरीत के इसी ओवर में गेंद को विकेटों पर खेलकर पवेलियन लौट गए. गेल भी इसके बाद संदीप की शार्ट गेंद को पुल करने की कोशिश में विकेटकीपर साहा को कैच दे बैठे. उन्होंने 14 गेंद में 17 रन बनाए. मनदीप ने आते ही चौका जड़ा और फिर रिषि धवन की गेंद पर एक रन के साथ 5.1 ओवर में टीम के 50 रन पूरे किए. मनदीप ने अक्षर पर चौका जड़ा लेकिन इस स्पिनर ने इसी ओवर में एबी डिविलियर्स (10) को शार्ट फाइन लेग पर हेंड्रिक्स के हाथों कैच कराके आरसीबी को तीसरा झटका दिया. आरसीबी को अंतिम तीन ओवर में जीत के लिए 38 रन की दरकार थी लेकिन टीम 15 रन ही जोड़ पाई. हेनड्रिक्स ने दिनेश कार्तिक (02) को लांग आन पर डेविड मिलर के हाथों कैच कराया जबकि मनदीप भी अक्षर की गेंद को मिलर के हाथों में खेल गए जिससे टीम की रही सही उम्मीद भी टूट गई. कोहली के आउट होने के बाद अंतिम सात ओवर में सिर्फ तीन चौके लगे जो आरसीबी की हार की मुख्य वजह रहा. टास हारकर बल्लेबाजी करने उतरी पंजाब की टीम को साहा ने तूफानी शुरूआत दिलाई. साहा ने पहले ओवर में मिशेल स्टार्क (20 रन पर एक विकेट) पर लगातार दो चौके जड़ने के बाद अगले ओवर में श्रीनाथ अरविंद पर तीन चौके और एक छक्का मारा. साहा हालांकि डेविड वाइसी (17 रन पर एक विकेट) के अगले ओवर की पहली गेंद को हवा में लहरा गए और मिड आन पर मनदीप सिंह ने कैच लपकने में कोई गलती नहीं की. ग्लेन मैक्सवेल (10 गेंद में 10 रन) लय में नहीं दिखे. सलामी बल्लेबाज मनन वोहरा (11) ने अरविंद की गेंद को लांग आफ पर छह रन के लिए भेजा. अरविंद ने दो ओवर में 31 रन खर्च किए. मैक्सवेल ने हषर्ल पर एक रन के साथ 4.1 ओवर में टीम के रनों का अर्धशतक पूरा किया. इस तेज गेंदबाज ने हालांकि अगली गेंद पर वोहरा को लांग आफ पर मनदीप के हाथों कैच करा दिया. मैक्सवेल ने हषर्ल की अगली गेंद पर चौका जड़ा लेकिन छक्का मारने की कोशिश में बाउंड्री पर एबी डिविलियर्स को कैच दे बैठे. डेविड मिलर (14) ने चाहल का स्वागत लगातार दो छक्कों के साथ किया लेकिन इस लेग स्पिनर ने इसी ओवर में बाहर की ओर जाती गेंद पर उन्हें विकेटकीपर दिनेश कार्तिक के हाथों कैच कराके पंजाब की टीम का स्कोर चार विकेट पर 70 रन कर दिया. कप्तान जार्ज बैली (13) और अक्षर पटेल (15 गेंद में नाबाद 20) ने इसके बाद पारी को आगे बढ़ाया. नौवें ओवर में अक्षर ने चाहल पर छक्का जड़ा लेकिन इस स्पिनर ने बैली को बोल्ड कर दिया. गुरकीरत सिंह ने अंतिम गेंद पर एक रन के साथ टीम के 100 रन पूरे किए. स्टार्क ने अंतिम ओवर में गुरकीरत (02) को कार्तिक के हाथों कैच कराया.