नेहरा की विदाई पार्टी में कोहली ने किया भांगड़ा...

PICS: नेहरा ने लगभग 40 हजार दर्शकों के सामने क्रिकेट को कहा अलविदा...

भारतीय कप्तान विराट कोहली ने मैच में नेहरा को आखिरी ओवर दिया और इस तेज गेंदबाज ने स्वीकार किया कि तब वह काफी भावुक हो गये थे. उन्होंने कहा, यह वास्तव में भावनात्मक क्षण था. विराट कोहली चाहता था कि मैं आखिरी ओवर करूं. यह 15वें 16वें ओवर की बात है और मैच तब तक लगभग खत्म हो चुका था. मुझे याद है जब मैंने उसी छोर से 1997 में अपना सबसे पहला ओवर किया था. तब अजय शर्मा कप्तान थे और मिडआफ पर खड़े थे. पता नहीं कि ये बीस साल कैसे बीते.

 
 
Don't Miss