ऑस्ट्रेलिया की टीम इंडिया से टक्कर

टी-20 विश्वकप:कंगारुओं के शिकार को तैयार टीम इंडिया

विराट कोहली और रोहित शर्मा दो- दो अर्धशतकों से क्र मश: 147 और 142 रन बना चुके हैं. सुरेश रैना 36 रन से अगले सर्वश्रेष्ठ स्कोरर हैं जिन्हें पिछले मैच में खेलने का मौका नहीं मिला और उन्होंने इससे पहले मैच में विजयी रन बनाए थे. शिखर धवन और युवराज सिंह की असफलता रोहित और विराट के प्रदर्शन से ढक गई. ऑस्ट्रेलिया के उनकी डेथ ओवर में गेंदबाजी समस्या है और बल्लेबाजों में केवल ग्लेन मैक्सवेल ही दो मैचों में 73 और 45 रन बनाकर अपनी सही क्षमता का प्रदर्शन कर पाए हैं. ब्रैड हॉज भी प्रभावशाली रहे हैं लेकिन डेविड वार्नर और शेन वाटसन के लगातार मैचों में असफल होने का असर उनके अभियान के लिए काफी नुकसानदायक रहा है.

 
 
Don't Miss