• पहला पन्ना
  • फिल्म
  • Elvish Yadav New house: एल्विश ने दुबई में खरीदा आलीशान घर, शेयर किया सबसे खूबसूरत कोना

Elvish Yadav New house: एल्विश ने दुबई में खरीदा आलीशान घर, शेयर किया सबसे खूबसूरत कोना

PICS: एल्विश ने दुबई में खरीदा शानदार घर

बिग बॉस ओटीटी 2 का खिताब जीतकर हर किसी के दिल में जगह बनाने वाले एल्विश यादव का आज बर्थडे है। सलमान खान के शो बिग बॉस ओटीटी सीजन 2 में एल्विश यादव ने विजेता बनकर इतिहास रच दिया था। यह पहली बार था कि किसी वाइल्ड कार्ड प्रतियोगी ने गेम जीता हो और ट्रॉफी अपने नाम की हो। एल्विश यादव आज 14 सितम्बर को अपना 26वां बर्थडे सेलिब्रेट कर रहे हैं। ये बर्थडे एल्विश के लिए बेहद खास है, क्योंकि अब तक लोग उन्हें केवल यूट्यूबर के तौर पर जानते थे। लेकिन ‘बिग बॉस’ ने उन्हें घर-घर के अंदर पहचान दिला दी है।

 
 
Don't Miss