वरुण धवन ने नताशा संग लिए सात फेरे, शेयर की शादी की पहली तस्वीर

वरुण धवन ने नताशा संग लिए सात फेरे, शेयर की शादी की पहली तस्वीर

वरुण ने अलीबाग के आलीशान रिजॉर्ट मेंशन हाउस में अपनी लॉन्गटाइम गर्लफ्रेंड नताशा दलाल से रविवार को शादी कर ली। उन्होंने रविवार को सोशल मीडिया पर शादी की तस्वीरें भी शेयर की थीं, जो वायरल हो रही हैं। उन्होंने पोस्ट को कैप्शन दिया था, "लाइफ लॉन्ग लव जस्ट ऑफिशल।" विवाह समारोह में करण जौहर, जोआ मोरानी, कुणाल कोहली और शशांक खेतान सहित दूल्हे के फिल्म इंडस्ट्री के चुनिंदा दोस्त मौजूद थे। वरवधू ने मीडिया के लिए लड्डू भी भेजे जो उन्हें समारोह स्थल के बाहर क्लिक करने का इंतजार कर रहे थे।दंपति फिल्म बिरादरी के सदस्यों के लिए 2 फरवरी को मुंबई में एक भव्य रिसेप्शन का आयोजन करेंगे।

 
 
Don't Miss