• पहला पन्ना
  • फिल्म
  • ‘IGT 10’: अपना सिग्नेचर ‘हुनर सलाम’ देने के लिए क्रेन पर चढ़ी शिल्पा शेट्टी

‘IGT 10’: अपना सिग्नेचर ‘हुनर सलाम’ देने के लिए क्रेन पर चढ़ी शिल्पा शेट्टी

जब क्रेन पर चढ़ी शिल्पा

एक्ट्रेस और ‘इंडियाज गॉट टैलेंट’ की जज शिल्पा शेट्टी कुंद्रा शो में अबूझमाड़ ग्रुप को अपना सिग्नेचर ‘हुनर सलाम’ देने के लिए क्रेन पर चढ़ गईं। टैलेंट रियलिटी शो के रविवार के एपिसोड में भक्ति गायक अनूप जलोटा की मौजूदगी में जन्माष्टमी का त्योहार मनाया जाएगा। ‘टॉप 14’ के कंटेस्टेंट्स के परफॉर्मेंस से न केवल अनूप जलोटा, बल्कि जज शिल्पा शेट्टी कुंद्रा, बादशाह और किरण खेर भी हैरान रह जाएंगे।

 
 
Don't Miss