सरोज खान के निधन पर सेलिब्रिटियों ने ऐसे जताया शोक

सरोज खान के निधन पर सेलिब्रिटियों ने ऐसे जताया शोक

अमिताभ बच्चन, अक्षय कुमार और फराह खान सहित बॉलीवुड की कई हस्तियों ने दिग्गज कोरियोग्राफर सरोज खान के निधन पर शोक व्यक्त करने के लिए सोशल मीडिया का सहारा लिया। कोरियोग्राफर का शुक्रवार की सुबह को यहां दिल का दौरा पड़ने के बाद निधन हो गया। सरोज खान सांस लेने में शिकायत के बाद से कई दिनों से बांद्रा के अस्पताल में भर्ती थी। देर रात को करीब 1.30 बजे उनका निधन हुआ। सरोज खान की पसंदीदा स्टूडेंट और एक्ट्रेस माधुरी दीक्षित ने सोशल मीडिया पर अपनी मास्टरजी के निधन पर शोक व्यक्त किया है।माधुरी ने शुक्रवार को ट्वीट कर कहा, "मेरे दोस्त व गुरु के चले जाने से मैं पूरी तरह से बिखर गई हूं। डांस में अपनी पूरी क्षमता तक पहुंच पाने में उन्होंने जो मेरी मदद की है उसके लिए मैं हमेशा उनकी आभारी रहूंगी। दुनिया ने आज एक बेहतरीन प्रतिभाशाली व्यक्ति को खो दिया है। मुझे आपकी हमेशा याद आएगी। परिवार के प्रति दिल से मेरी संवेदनाएं। हैशटैगआरआईपीसरोजगजी।"

 
 
Don't Miss