सचमुच गटर है कंगना का बॉलीवुड

कंगना का बॉलीवुड

कामुकता भरपूर- बात यहीं पर खत्म नहीं होती। कामुक दृश्यों और हावभाव वाले दृश्यों ने बॉलीवुड को गटर साबित करने में कोई कसर नहीं छोड़ी है। इसमें कोई शक नहीं कि बॉलीवुड की फिल्मों में कामुक सामग्री बढ़ी है। चुम्बन और आलिंगन तो आम बात है। नायिका लपक कर नायक का चुम्बन लेती है और उसे बिस्तर तक खींच ले जाती है। बॉलीवुड की आलिया भट्ट, कियारा आडवाणी, कृति सेनन, दिशा पटानी, मौनी रॉय, जैकलीन फर्नाडेज, आदि कामुकता उभारने मे कतई संकोच नहीं करती। प्रियंका चोपड़ा, दीपिका पादुकोण, कैटरीना कैफ, आदि कोई मौका नहीं छोड़ती।

 
 
Don't Miss