- पहला पन्ना
- फिल्म
- सचमुच गटर है कंगना का बॉलीवुड
कृष की ऐतिहासिक फिल्म मणिकर्णिका की मर्दानी झांसी की रानी कंगना रानौत वास्तविक जीवन में भी अपने परदे के अवतार जैसा व्यवहार करती नजर आती है। खुद के अभिनय के बूते पर फिल्में पाती और हिट कराती कंगना बॉलीवुड को गटर बॉलीवुड कहती है। वह ऐसा भाई भतीजावाद और फिल्मों में अश्लीलता के कारण कहती हैं। राज कुंद्रा पर पोर्न फिल्में बनाने के आरोप के कारण उनका यह गटर बॉलीवुड विशेषण अधिक उपयुक्त साबित हो रहा है। क्योंकि वह फिल्म अभिनेत्री शिल्पा शेट्टी के पति है। वह फिल्मी पार्टयिों में सुर्खियां पाते रहते हैं। उन्होंने फिल्मों में भी इन्वेस्ट किया है।
Don't Miss