- पहला पन्ना
- फिल्म
- Meena Kumri Birthday: 'ट्रेजेडी क्वीन' मीना कुमारी ने शराब से किया था खुद को तबाह!
एक अगस्त 1932 को मीना कुमारी का जन्म हुआ और पैदा होते ही उनके पिता ने उन्हें अनाथ आश्रम छोड़ दिया। मुंबई में एक क्लीनिक के बाहर मास्टर अली बक्श नाम के एक शख्स बड़ी बेसब्री से अपनी तीसरी औलाद के जन्म का इंतजार कर रहे थे। दो बेटियों के जन्म लेने के बाद वह इस बात की दुआ कर रहे थे कि अल्लाह इस बार बेटे का मुंह दिखा दे। लेकिन फिर लड़की होने की खबर से दुखी होकर उन्होंने तय किया कि वह बच्ची को घर नहीं ले जायेंगे और वह बच्ची को अनाथालय छोड़ आये लेकिन बाद में उनकी पत्नी के आंसुओं ने बच्ची को अनाथालय से घर लाने के लिये उन्हें मजबूर कर दिया। ये बच्ची कोई और नहीं, अदाकारा मीना कुमारी थी. आगे की तस्वीरों में जाने मीना कुमारी से जुड़ी कुछ और बातें।
Don't Miss