- पहला पन्ना
- फिल्म
- OTT Release This Week: इस हफ्ते OTT पर मचेगा धमाल, रिलीज होंगी ये फिल्में-सीरीज
'ब्रो' :- तेलुगु कॉमेडी फिल्म 'ब्रो' का निर्देशन समुथिरकानी ने किया है। इसकी कहानी त्रिविक्रम श्रीनिवास ने लिखी है। यह फिल्म 2021 की तमिल फिल्म 'विनोदया सीथम' का रूपांतरण है। इसमें पवन कल्याण और साई धरम तेज के अलावा प्रिया प्रकाश वरियर, केतिका शर्मा, ब्रह्मानंदम , सुब्बाराजू और वेनेला किशोर ने भूमिका निभाई है। पीपल मीडिया फैक्ट्री और जी स्टूडियोज के तहत निर्मित इस फिल्म का संगीत थमन एस ने दिया है। इसे 28 जुलाई को रिलीज किया गया था। यह 25 अगस्त से तेलुगु, तमिल, मलयालम, कन्नड़ और हिंदी भाषाओं में नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम होगी।
Don't Miss