Akelli में नुसरत भरूचा का जोरदार किरदार

फिल्म अकेली में जोरदार किरदार है नुसरत भरूचा का

अपने किरदार और फिल्म के बारे में बताते हुए एक्ट्रेस ने कहा, "फिल्म में मैं ज्योति का किरदार निभा रही हूं जो अमृतसर की एक बहुत ही साधारण लड़की है। वह अपनी मां और भतीजे के साथ रहती है। उसे भारत से बाहर नौकरी मिलती है और अपने परिवार का समर्थन करने के लिए वह एक ऐसे देश में जाती है जो शांतिपूर्ण नहीं है। जैसे ही वह इराक पहुंचती है, वहां आईएसआईएस का हमला हो जाता है। कहानी उस कठिन समय के बीच उसके जीवित रहने और कैसे वह अपने देश वापस आने में सफल होती है, के बारे में है।''

 
 
Don't Miss