- पहला पन्ना
- फिल्म
- छठे जागरण फिल्म महोत्सव का आगाज

इस साल महोत्सव के पहले दिन इंडियन रेट्रोस्पेक्टिव खंड में दिखायी जाने वाली फिल्मों में हिन्दी फिल्म ‘चितचोर’ (1976), निर्देशक सत्येन बोस की श्वेत-श्याम फिल्म ‘दोस्ती’ (1964), ‘नदिया के पार’ (1982), फणी मजूमदार की महिला केंद्रित फिल्म ‘आरती’ (1962) शामिल हैं. फिल्मकार विशाल भारद्वाज की कश्मीर की पृष्ठभूमि पर आधारित और शेक्सपीयर के नाटक हैमलेट का रूपांतरण ‘हैदर’ भारतीय शोकेस खंड में दिखायी जा रही है. पांच दिन के इस महोत्सव में इस साल 100 से ज्यादा फीचर और लघु फिल्में दिखायी जाएंगी. वर्ल्ड पैनोरमा खंड में 20 फिल्में दिखायी जा रही हैं. मलयाली फिल्म निर्देशक हरिहरन निर्णायक मंडल के अध्यक्ष बनाए गए हैं जबकि इसके बाकी सदस्यों में प्रसिद्ध फिल्म एडिटर श्रीकर प्रसाद, उदित नारायण और छायाकार महेश आणे शामिल हैं. फिल्म महोत्सव का दिल्ली के बाद कानपुर, लखनऊ, इलाहाबाद, वाराणसी, आगरा, मेरठ, देहरादून, हिसार, लुधियाना, पटना, रांची, जमशेदपुर, रायपुर, इंदौर, भोपाल और आखिर में मुंबई में आयोजन होगा. साथ ही साथ जागरण महोत्सव का आधिकारिक ‘कंट्री फोकस’ भागीदार होने के कारण अमेरिकन सेंटर भी अपने ऑडिटोरियम में अमेरिकी की सर्वश्रेष्ठ फिल्मों की स्क्रीनिंग कर रहा है. कंट्री फोकस खंड के तहत ऑस्कर विजेता अभिनेता टॉम हैंक्स की प्रसिद्ध फिल्म ‘फॉरेस्ट गम्प’ दिखायी जाएगी.