Bigg Boss OTT 2: फिनाले की रेस से कटा Jiya Shankar का पत्ता

फिनाले की रेस से कटा Jiya Shankar का पत्ता

बिग बॉस ओटीटी सीजन 2 (Bigg Boss OTT 2) अब अपने समापन की ओर बढ़ रहा है। बिग बॉस ओटीटी सीजन 2 का फिनाले 14 अगस्त को होने वाला है। फिनाले में सिर्फ 4 दिन बचे हैं. वहीं, बुधवार को शो में मिड वीक एविक्शन (Mid-week Eviction) हुआ, जिसमें टीवी एक्ट्रेस जिया शंकर घर से बेघर (Jiya Shankar evicted) हो गई हैं. जिया शंकर के बाहर होने के बाद बिग बॉस ओटीटी 2 में मनीषा रानी, एल्विश यादव, पूजा भट्ट, अभिषेक मल्हान और बेबिका धुर्वे अब फाइनल में प्रवेश कर चुके हैं।

 
 
Don't Miss