‘इंडियाज रॉ स्टार’ को होस्ट करेंगी गौहर खान
Last Updated 23 Jun 2014 10:56:21 PM IST
‘बिग बॉस’ विजेता गौहर खान ने अंतत: मान लिया कि वह नयी रियलिटी शो ‘इंडियाज रॉ स्टार’ को होस्ट करने वाली हैं.
![]() गौहर खान |
‘इशकजादे’ की अभिनेत्री ने इसकी घोषणा ट्विटर पर की.
गौहर ने ट्वीट किया, ‘घोषणा करते हुए अच्छा लग रहा है.. हां मैं स्टार प्लस पर इंडियाज रॉ स्टार होस्ट करूंगी. असली यो यो और साइबाबा टेलीफिल्मस के साथ जुड़कर खुश हूं.. आपके प्यार की जरूरत है.’
इस शो के साथ रैपर यो यो हनी सिंह छोटे पर्दे पर कदम रख रहे हैं.
वह इस शो के जज होंगे.
Tweet![]() |