कंगना रनौत बोली- देश को जोड़ने का कार्य कर रहा है राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ, मेरी विचारधारा RSS से मिलती है

Last Updated 13 Dec 2023 10:16:08 AM IST

बॉलीवुड अभिनेत्री कंगना रनौत ने राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) की कार्यप्रणाली की सराहना करते हुए मंगलवार को कहा कि इस संगठन ने देश के लिए बहुत कुछ किया है और अभी भी राष्ट्र को एकजुट करने के लिए यह काम कर रहा है।


बॉलीवुड अभिनेत्री कंगना रनौत

उन्होंने यहां एक कार्यक्रम में कहा, ‘‘मेरी क्रांतिकारी विचारधारा आरएसएस से मेल खाती है और इसलिए मैं इस देशभक्त संगठन की कार्यप्रणाली से प्रभावित हूं।’’

रनौत ने कहा कि आरएसएस ने देश को एकजुट करने की दिशा में काम किया है और जब उससे 'प्रशिक्षित' लोग सत्ता में आए तो जो काम 70 साल में नहीं हो सका, वह सिर्फ आठ से 10 साल में हो गया।

आरएसएस को सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी (BJP) का वैचारिक स्रोत माना जाता है।

अभिनेत्री ने कहा, ‘‘मुझे बचपन में आरएसएस से जुड़ने का सौभाग्य नहीं मिला।’’

उन्होंने कहा कि वह लंबे समय से संगठन के बारे में जानने को उत्सुक थीं।

पिछले साल शिमला में एक कार्यक्रम के दौरान कंगना ने इच्छा जताई थी कि अगर भाजपा चाहे तो वह मंडी लोकसभा सीट से लोकसभा चुनाव लड़ सकती हैं।

 

भाषा
बिलासपुर (हिमाचल प्रदेश)


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment