12th Fail Traler: 12वीं फेल का दमदार ट्रेलर रिलीज, UPSC छात्रों की कहानी बयां करती है फिल्म

Last Updated 03 Oct 2023 04:21:40 PM IST

डायरेक्टर विधु विनोद चोपड़ा की नई फिल्म ’12वीं फेल’ का ट्रेलर लॉन्च हो गया है। ये फिल्म सबसे मुश्किल कॉम्पिटिटिव एग्जाम यूपीएससी(UPSC) के लिए ट्राई करने वाले लाखों छात्रों की सच्ची कहानियों से प्रेरित है।




फिल्म के बारे में बात करते हुए उन्होंने इसे उम्मीद और कभी हार न मानने की इच्छाशक्ति की कहानी बताया।

फिल्म के बारे में विस्तार से बताते हुए विधु विनोद चोपड़ा ने कहा, ''आज के समय में मैं आशा की एक कहानी, कभी हार न मानने की कहानी बताना चाहता था। 12वीं फेल उससे भी ज्यादा है।''

उन्‍होंने कहा, “मैं इस फिल्म को बनाने में हंसा हूं, रोया हूं, गाया हूं और मजा लिया है। मुझे सच में विश्वास है कि जब यह फिल्म सिनेमाघरों में आएगी तो इसे यूनिवर्सल कनेक्ट मिलेगा।"

फिल्म में अभिनेता विक्रांत मैसी मुख्य भूमिका में हैं और इसमें चंबल के एक छोटे से गांव से दिल्ली के मुखर्जी नगर में यूपीएससी की तैयारी के व्यस्त केंद्र तक नायक की यात्रा की झलक है।

कहानी एक व्यक्ति की आईपीएस अधिकारी बनने की सीढ़ी चढ़ने की कठिन इच्छा के इर्द-गिर्द घूमती है। ट्रेलर में विश्वसनीय टोन और सौंदर्य है, जो अपने स्पष्ट फिल्मी टोन के बावजूद इसे बहुत विश्वसनीय बनाते हुए एक देहाती माहौल बनाने में कामयाब होता है।

गांवों से आईपीएस और आईएएस परीक्षाओं की तैयारी करने आने वाले अधिकांश लोगों के पास बहुत कम पैसा और सामान होता है, हालांकि वे फिर भी अपने लिए एक रास्ता तय करते हैं। '12वीं फेल' का पूरा परिदृश्य कुछ व्यक्तियों की मिट्टी से उठकर सरकारी अधिकारी बनने की इच्छाशक्ति के इर्द-गिर्द है।

ट्रेलर में कुछ बहुत ही दमदार और जोरदार डायलॉग्स हैं, जैसे, ''अपनी सीट और वर्दी की वजह से लोगों से अपना सम्मान न कराएं बल्कि उन्हें अपना सम्मान दें ताकि वे स्वयं सीट और वर्दी का सम्मान करें।''

ऐसा ही एक और डायलॉग है: “ये लोग जो आईपीएस की तैयारी करने आते हैं, मवेशियों के झुंड की तरह आते हैं। उनके पास कुछ भी नहीं है और वे छोटी, गरीब पृष्ठभूमि से आते हैं। लेकिन ऐसा नहीं है कि वे कुछ लेकर नहीं आते, उनमें इच्छाशक्ति और जोश है। यह अटूट है, और यह पर्याप्त से भी अधिक है।”

'12वीं फेल' अनुराग पाठक के उपन्यास पर आधारित है जो यूपीएससी प्रवेश परीक्षा देने वाले लाखों छात्रों की वास्तविक जीवन की कहानी पर आधारित है। यह दर्शाता है कि कैसे ये लोग बड़ी संख्या में आते हैं, उनके पास बहुत कम चीजें होती हैं।

युवाओं की भावना के साथ-साथ भयावह बाधाओं के सामने कठोर लचीलेपन का जश्न मनाने वाली यह कहानी कई महत्वाकांक्षी यूपीएससी छात्रों और उनके संघर्षों की लाखों कहानियों का पुनर्कथन है।

'12वीं फेल' विधु विनोद चोपड़ा द्वारा निर्मित और निर्देशित है। यह 27 अक्टूबर को दुनिया भर में हिंदी, तमिल, तेलुगु और कन्नड़ भाषाओं में रिलीज होने के लिए तैयार है।
 

आईएएनएस
मुंबई


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment