Hansika Motwani ने बयान किया अपना दर्द

Last Updated 01 Oct 2023 01:25:12 PM IST

हंसिका ने हाल ही में बताया कि इन अफवाहों का उनकी मां पर गहरा असर पड़ा है।


साउथ, बॉलीवुड और टीवी इंडस्ट्री में अपनी एक्टिंग से लोगों का दिल जीतने वाली एक्ट्रेस हंसिका मोटवानी इन दिनों सुर्खियों में हैं। हंसिका पर काफी समय से आरोप लग रहे हैं कि एक्ट्रेस ने हार्मोन इंजेक्शन लिया है। पिछले कई दिनों से हंसिका पर अक्सर हार्मोन इंजेक्शन लेकर बड़े होने का आरोप लगता रहा है। ऐसे में हंसिका ने हाल ही में बताया कि इन अफवाहों का उनकी मां पर गहरा असर पड़ा है।

गौरतलब है कि हंसिका ने पहले भी इन अफवाहों पर खुलकर बात की थी और इसे सेलिब्रिटी होने का नकारात्मक पहलू बताया था। हाल ही में एक्ट्रेस ने बताया कि भले ही उन्हें इन कहानियों से कोई फर्क नहीं पड़ता, लेकिन उनकी मां मोना मोटवानी इससे आहत हुई होंगी। हंसिका ने कहा, "मुझे याद नहीं है कि मैं इससे परेशान हुई थी। मुझे इससे कोई दिक्कत नहीं थी क्योंकि अगर आप मेरे बारे में बात कर रहे हैं तो मैं आपके लिए वाकई महत्वपूर्ण होगी।"

हंसिका ने आगे कहा, 'इस घटना से मेरी मां बहुत आहत हुईं। मैं तो सब कुछ भूल गई हूं, लेकिन वह इस घटना को नहीं भूल पा रही हैं। अगर सोशल मीडिया आपको कुछ कहने की आजादी देता है तो इसका मतलब ये नहीं कि आप कुछ भी कह सकते हैं। लोग जो भी कहते हैं उसका असर सिर्फ एक व्यक्ति पर ही नहीं बल्कि उसके पूरे परिवार पर पड़ता है।
 

 

समय डिजि़टल
नई दिल्ली


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment