रणवीर कपूर ने अपने जन्मदिन को बनाया यादगार
रणबीर के जन्मदिन पर उनके प्रशंसक उनकी एक झलक पाने के लिए अभिनेता के वास्तु अपार्टमेंट के बाहर पहुंचे। ऐसे में उन्होंने घर से बाहर आकर सभी फैन्स से हाथ मिलाया और फैन्स द्वारा लाया गया बर्थडे केक भी काटा
|
बॉलीवुड एक्टर रणबीर कपूर ने 28 सितंबर को अपना 41वां जन्मदिन मनाया। इस खास दिन को एक्टर ने अपनी पत्नी और बेटी के साथ सेलिब्रेट किया । रणबीर को सुबह से ही सोशल मीडिया पर जन्मदिन की ढेरों शुभकामनाएं मिलीं। ऐसे में उनके चाहने वाले उनके घर के बाहर नज़र आए। रणबीर ने अपने फैंस को निराश नहीं किया और उनसे खास तौर पर मिलने पहुंचे।
रणबीर के जन्मदिन पर उनके प्रशंसक उनकी एक झलक पाने के लिए अभिनेता के वास्तु अपार्टमेंट के बाहर पहुंचे। ऐसे में उन्होंने घर से बाहर आकर सभी फैन्स से हाथ मिलाया और फैन्स द्वारा लाया गया बर्थडे केक भी काटा। साथ ही उन्होंने पैपराजी से भी बातचीत की। इस मौके पर एक्ट्रेस ग्रे कलर की हुडी, व्हाइट कैप और लाइट ब्लू जींस में नजर आईं। रणबीर का ये जन्मदिन उनके लिए बेहद खास है। दरअसल, एक्टर इस साल अपना जन्मदिन पत्नी आलिया भट्ट और बेटी राहा के साथ मना रहे हैं।
| Tweet |