सलमान खान बोले- OTT पर हो सेंसरशिप, बंद हो न्यूडिटी और गालियां
बॉलीवुड के मेगा-स्टार सलमान खान एंटरटेनमेंट जगत में हमेशा छाए रहते हैं।
|
सलमान खान ऐसे स्टार है जिनकी फिल्में साफ सुथरी होती है। उनकी फिल्मों को पूरे परिवार एकसाथ बैठ कर देख सकता है।
अभी हाल ही में एक अवॉर्ड फंक्शन में सलमान ने ओटीटी (OTT) पर परोसी जा रही अश्लीलता, गाली-गलौच और वल्गैरिटी पर बात की है।
एक्टर के अनुसार ओटीटी प्लेटफॉर्म पर अश्लीलता, गाली-गलौच पर रोक लगनी चाहिए। इन पर अंकुश लगना बहुत जरूरी है। ऐसे सीन जिन्हें परिवार संग नहीं देख सकते उन्हें बंद किया जाना चाहिए।
उन्होने कहा कि 15-16 साल का बच्चा देखे तो चल सकता है लेकिन अगर छोटी बच्ची पढ़ाई के बहाने यह सब देखे तो कैसा लगेगा? इसलिए मैं ये मानता हूं कि जो भी कंटेट स्ट्रीम हो उसे चेक किया जाना चाहिए। और ऐसे कंटेट पर सेंसरशिप लगनी चाहिए।
सलमान ने सवाल उठाया कि जब फिल्मों से लेकर टीवी तक के लिए सेंसरशिप है तो फिर ओटीटी के लिए क्यों नहीं? उन्होंने कहा कि साफ-सुथरा कंटेट हमेंशा चलता है फिर चाहे वह कोई भी प्लेटफॉम हो।
उन्होंने ओटीटी प्लेटफॉर्म पर वल्गर और न्यूड सीन्स करने वाले एक्टर्स पर भी कटाक्ष किया। उन्होंने कहा कि वो एक्टर्स जो ओटीटी की दुनिया में सबकुछ कर चुके हैं, जब अपनी बिल्डिंग में घुसते हैं तो आपका वॉचमैन आपका काम देख रहा है। यह सही नहीं है। हमें यह सब करने की जरूरत नहीं है। हम हिंदुस्तान में रहते है, थोड़ा-बहुत ठीक है, लेकिन ये सब बहुत ज्यादा हो गया है। हालांकि अब थोड़ा कंट्रोल हुआ है।
बता दें कि सलमान खान ने ओटीटी प्लेटफॉर्म की तारिफ भी की और कहा कि इसकी वजह से बहुत लोगों को रोजगार मिला है।
बता दें कि सलमान खान की 'किसी का भाई, किसी की जान' इस महीने के अंत में ईद-उल-फितर के मौके पर रिलीज होगी।
उनके पास 'टाइगर 3' और फिर 'टाइगर वर्सेस पठान' है, जिसमें वह शाहरुख खान के साथ काम करेंगे।
| Tweet |