कोरोना वायरस की जंग में भारत की मदद करें : अमिताभ
बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन ने लोगों से कोरोना वायरस के खिलाफ लड़ाई में भारत की मदद करने की अपील की है।
अमिताभ बच्चन (फाइल फोटो) |
कोरोना वायरस की दूसरी लहर से पूरा देश परेशान है। इस कठिन समय में बॉलीवुड के सेलेब्स आगे आकर लोगों की मदद भी कर रहे हैं।
अमिताभ बच्चन ने वैक्स लाइव ग्लोबल इवेंट में भाग लिया जो कि कोरोना वायरस से जुड़ा हुआ है।
अमिताभ ने ट्विटर हैंडल पर एक वीडियो शेयर किया है।
वीडियो शेयर करते हुए अमिताभ बच्चन ने लिखा है, ''इसमें भाग लेकर गौरवान्वित महसूस कर रहा हूं और भारत के लिए लड़ाई जारी है।
'' वीडियो में अमिताभ बच्चन ने कहा, ''नमस्कार, मैं अमिताभ बच्चन हूं। मेरा देश भारत कोरोना महामारी की दूसरी लहर से जूझ रहा है। एक वैश्विक नागरिक होने के नाते मैं विश्व के सभी लोगों से निवेदन करता हूं कि वह खड़े हो। अपनी सरकारों और फार्मा कंपनी से बात करें और उन्हें सहयोग देने की अपील करें। हर छोटा प्रयास रंग लाता है। जैसे महात्मा गांधी जी ने कहा था की आप सरलता से पूरी दुनिया को हिला सकते हैं। शुक्रिया।''
अमिताभ ने वैक्सीनेशन के महत्व पर भी जोर दिया गया है।
अमिताभ ने लिखा- कोरोना को हराने का एक मात्र रास्ता है वैक्सीनेशन। इसलिए जॉइन करें और सपोर्ट करें ग्लोबल सिटीजन को जिसकी इंडिया को जरूरत है।
T 3900 - The only way to beat Covid19 is #vaccination lets join & support @glblctzn to advocate vaccine equality India needs this, tune in 8pm on Colors Infinity, VH1 & comedy central @Viacom18 @WizcraftIndia bringing you #VaxLive concert to unite the world #fightagainstcovid19 pic.twitter.com/LAzSpYgPs7
— Amitabh Bachchan (@SrBachchan) May 9, 2021
कॉमेडी सेंट्रल, वायाकॉम 18, वीएच1 और विजक्राफ्ट इंडिया लाए हैं वैक्स लाइव कंसर्ट, जिससे दुनिया कोरोना वायरस से लड़ने के लिए एक हो सके।
| Tweet |