कियारा आडवाणी ने मुराद खेतानी की फिल्म अपूर्वा में काम करने से किया इंकार

Last Updated 26 Mar 2021 12:35:45 PM IST

कियारा आडवाणी ने मुराद खेतानी निर्मित फिल्म कबीर सिंह में काम किया था जो उनके करियर की कामयाब फिल्म मानी जाती है। हाल ही में उन्होंने इसी बैनर तले ‘भूल भूलैया 2’ भी साइन की है।


कियारा आडवाणी(फाइल फोटो)

खेतानी उन्हें अपनी अगली फिल्म ‘अपूर्वा’ में भी कास्ट करना चाहते थे। हालांकि कियारा ने उन्हें मना कर दिया है।

चर्चा है कि कियारा की मैनेजिंग टीम का मानना है कि इस वक्त उनके पास कई बड़े बजट की मूवीज हैं। उनका शेड्यूल भी काफी व्यस्त है। अपनी टीम के सुझाव के आधार पर ही कियारा ने मुराद खेतानी को मना कर दिया है।

बताया जाता है कि खेतानी की अपकमिंग फिल्म अपूर्वा महिलाओं पर आधारित है। कियारा आडवाणी इन दिनों अपनी अपक¨मग फिल्म भूल भूलैया 2 की शूटिंग कर रही हैं।

भूल भूलैया 2 में उनके साथ कार्तिक आर्यन और तब्बू भी हैं। पिछले कुछ दिनों पहले कार्तिक के कोविड पॉजिटिव होने के बाद कियारा भी काफी डर गई थीं। कार्तिक के कोरोना पॉजिटिव होने के बाद फिल्म की शूटिंग भी रोक दी गई थी। सेट पर मौजूद लोगों का टेस्ट कराया गया, जिसमें डायरेक्टर अनीज बाजमी समेत कियारा की कोरोना रिपोर्ट नेगेटिव आई थी।

वार्ता
मुंबई


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment