पिता की मौत के बाद मैं डिप्रेशन में चली गयी थी : प्रियंका

Last Updated 14 Feb 2021 08:58:16 PM IST

फिल्म अभिनेत्री एवं निर्माता प्रियंका चोपड़ा जोनास ने हाल ही में जारी अपने संस्मरण में इस बात का खुलासा किया है कि पिता के निधन के बाद वह डिप्रेशन में चली गयी थी और वह करीब पांच साल तक इससे पीड़ित रहीं।


फिल्म अभिनेत्री एवं निर्माता प्रियंका चोपड़ा जोनास

प्रियंका चोपड़ा जोनास ने कहा है कि वह डिप्रेशन से तब तक परेशान होती रहीं जब तक कि उन्होंने इससे बाहर निकलने का फैसला नहीं किया।      

अभिनेत्री (38) के पिता डा अशोक चोपड़ा का 10 जून 2013 को 62 साल की उम्र में कैंसर के कारण निधन हो गया था। वह सेना में बतौर फिजिशियन कार्यरत रहे थे ।      

प्रियंका ने कहा कि उन्होंने स्पोर्ट्स ड्रामा ’मैरी कॉम’ में अपनी पूरी ताकत झोंक दी थी जिसने उनके लिये थेरेपी का काम किया। यह फिल्म 2014 में रिलीज़ हुई थी। उन्होंने इस फिल्म की शूटिंग पिता के निधन के कुछ ही दिन बाद शुरू की थी । इसका निर्माण संजय लीला भंसाली ने किया था।      

प्रियंका ने कहा, ‘‘डैड के निधन के पांच दिन बाद, जब मेरे पिता का चौथा हुआ था, मैरी कॉम की शूटिंग शुरू हो गयी थी।’’     

उन्होंने अपने संस्मरण ‘‘अनफिनिश्ड’’ में लिखा है, ‘‘जैसा मैं हमेशा करती हूं काम मेरी थेरेपी है। मैं अपने सभी दुख और आत्मा को चरित्र एवं फिल्म में लगा देती हूं।

यही कारण है कि इससे मुझे आगे बढने और काम करने की प्रेरणा मिलती है।      

इस पुस्तक का प्रकाशन पेंगुइन रैंडम हाउस ने किया है।

भाषा
नयी दिल्ली


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment