बेटी को पोलियो ड्रॉप पिलाने से इनकार, अभिनेता फवाद खान पर मामला दर्ज
Last Updated 21 Feb 2019 10:19:35 AM IST
पाकिस्तानी अभिनेता फवाद खान की पत्नी द्वारा बच्ची को पोलिया दवा पिलाने से इंकार किये जाने के बाद अभिनेता के खिलाफ एक प्राथमिकी दर्ज की गई है।
पाकिस्तानी अभिनेता फवाद खान (फाइल फोटो) |
लाहौर पुलिस ने पोलियो टीम की लिखित शिकायत पर कार्रवाई की। पोलियो टीम फैसल शहर में स्थित अभिनेता खान के घर बच्ची को पोलियो की दवा पिलाने गई थी लेकिन इस दौरान उनकी पत्नी ने ‘इसका विरोध किया और इसके बाद टीम के साथ अभद्र व्यवहार किया।’
पाकिस्तान दुनिया के उन तीन देशों में से एक है जो पोलिया की बीमारी से प्रभावित है। दो देश नाइजीरिया और अफगानिस्तान हैं।
पोलियो से अपंग होने या मौत का खतरा रहता है।
अभिनेता फिलहाल दुबई में हैं।
| Tweet |