आम भारतीयों की तरह फिल्म इंडस्ट्री से जुड़े ऐसे कई कलाकार हैं जो बड़े होकर क्रिकेटर बनना चाहते थे, लेकिन किस्मत ने उनके सफर को पटरी से उतार दिया
|
भारत में क्रिकेट सबसे ज्यादा पसंद किया जाने वाला खेल है। ज्यादातर लोग बड़े होकर क्रिकेटर बनने और भारतीय टीम के लिए खेलने का सपना देखते हैं। बदक़िस्मती ये है कि हर किसी का सपना पूरा नहीं हो पाता है। आम भारतीयों की तरह फिल्म इंडस्ट्री से जुड़े ऐसे कई कलाकार हैं जो बड़े होकर क्रिकेटर बनना चाहते थे, लेकिन किस्मत ने उनके सफर को पटरी से उतार दिया। भारतीय फिल्म इंडस्ट्री के बेहतरीन अभिनेताओं में से एक इरफान खान का नाम भी इस फेहरिस्त में शामिल हैं जो अब हमारे बीच में नहीं हैं। 53 साल के इरफान की गिनती सबसे शानदार अभिनेताओं में होती है, लेकिन कई बच्चों की तरह वह भी क्रिकेटर बनना चाहते थे। वह सिर्फ सपने ही नहीं देख रहे थे बल्कि इसमें बहुत अच्छे भी थे। बीसीसीआई द्वारा आयोजित सीके नायडू ट्रॉफी के लिए इरफान का चयन राजस्थान टीम में हुआ था। हालाँकि, परिवार की आर्थिक तंगी के कारण उन्हें क्रिकेट का रास्ता छोड़ना पड़ा। इरफान खुद को एक अच्छा बल्लेबाज मानते थे, जबकि उनके कप्तान एक गेंदबाज थे। इसीलिए इरफान एक ऑलराउंडर के तौर पर लगातार अच्छा प्रदर्शन करते रहे। वहीं दूसरे बड़े एक्टर, दीपक दुलकर ने मशहूर सीरियल 'श्री कृष्णा' में भगवान श्री कृष्ण के बड़े भाई बलराम का किरदार निभाया था। इस किरदार में उन्हें काफी प्रसिद्धि मिली। हालांकि, एक्टर बनने से पहले वह भी क्रिकेटर बनना चाहते थे। दीपक बताते हैं कि एक समय वह बेहतरीन स्पिनर हुआ करते थे। वह अपनी कॉलेज टीम का नियमित हिस्सा थे। हालांकि, एक हादसे से उनका सपना टूट गया। एक दुर्घटना में दीपक की उंगली में चोट लग गई। एक स्पिनर के लिए उंगली की चोट काफी नुकसानदेह होती है और इसी वजह से वह क्रिकेट से दूर रहे और रुपहले पर्दे पर अपनी बेहतरीन अदाकारी से अमिट छाप छोड़ी।
| | |
|