दिल्ली सरकार ने कक्षा दस की परीक्षा के लिए सीबीएसई से दो वर्ष की मोहलत मांगी
दिल्ली सरकार ने यह कहते हुए कक्षा दस की परीक्षा को अनिवार्य बनाने के लिए केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) से दो वर्ष की मोहलत मांगी है कि छात्र इस 'कठिन परीक्षा' के लिए तैयार नहीं हैं.
सीबीएसई बोर्ड (फाइल फोटो) |
सीबीएसई ने हाल ही में अगले सत्र से कक्षा दस की परीक्षा को अनिवार्य करने की घोषणा की थी.
शिक्षा निदेशालय ने सीबीएसई को पत्र लिखकर कहा है कि अगर नये नियमों को अभी लागू किया जाता है, तो जो छात्र कक्षा नौ और आठ में हैं वे वर्ष 2018 और 2019 में अनिवार्य परीक्षाओं में बैठेंगे.
निदेशालय के एक अधिकारी ने कहा कि छात्र पहले ही बहुत से प्रयोगों का सामना कर रहे हैं, ऐसे में उनको परीक्षा की तैयारी में परेशानी हो सकती है.
अधिकारी ने कहा, ''हमने मोहलत देने की मांग की है और छमाही व्यवस्था को दो वर्ष तक जारी रखने का सुझाव दिया है ताकि छात्र आधे पाठ्यक्र म का अध्ययन दो विभिन्न हिस्सों में कर सकें.''
| Tweet |