उच्च शैक्षणिक प्रवेश परीक्षाओं के लिए राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी: जेटली
Last Updated 01 Feb 2017 01:10:20 PM IST
वित्त मंत्री अरुण जेटली ने बुधवार को उच्च शैक्षणिक संस्थाओं की प्रवेश परीक्षाओं के लिए एक स्वायत्त राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी की स्थापना की घोषण की.
(फाइल फोटो) |
जेटली ने लोकसभा में 2017-18 का आम बजट पेश करते हुए कहा, \'हम उच्च शैक्षणिक संस्थाओं की सभी प्रवेश परीक्षाओं के लिए एक स्वायत्त और प्रीमियर परीक्षा एजेंसी के तौर पर एक राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी की स्थापना का प्रस्ताव रखते हैं.\'
वित्त मंत्री ने कहा, \'इससे केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) और अखिल भारतीय तकनीकी शिक्षा परिषद प्रशासनिक जिम्मेदारी से मुक्त हो जाएंगे और पाठ्यक्रम पर ज्यादा ध्यान दे पाएंगे\'.
| Tweet |