यामहा ने बीएस-4 सक्षम दोपहिया वाहन उतारे
Last Updated 30 Mar 2017 09:14:59 PM IST
सर्वोच्च न्यायालय द्वारा भारत स्टेज 4 (बीएस-4) मानकों से कम मानक वाले वाहनों की बिक्री पर रोक लगाने के बाद इंडिया यामहा मोटर प्राइवेट लिमिटेड ने बीएस-4 के मानकों पर ऊर्जा सक्षम स्कूटरों और मोटरसाइकिलों के नए वैरियंट उतारे हैं.
![]() यामहा एफजेड-एस (फाइल फोटो) |
कंपनी ने गुरुवार को एक बयान में कहा कि नए वाइब्रेंट कलर में पेश इन प्रोडक्ट में एएचओ (ऑटो हेडलैम्प-ऑन) समेत कई अतिरिक्त फीचर हैं.
कंपनी ने बताया कि यामहा एफजेड-एस, एफ 1, एफजेड एफवन, फेजर एफवन और एसजेड आरआर मॉडलों को बीएस-4 मानक पर अपग्रेड किया है.
इसी प्रकार कंपनी ने फैशिनो मॉडल और साइजनस अल्फा मॉडल के स्कूटरों की रेंज को भी बीएस- 4 मानक पर अपग्रेड किया है.
| Tweet![]() |