Elista ने लॉन्च किया 85 इंच Google TV, 4K HDR डिस्प्ले, जानें प्राइस, फीचर्स
इलेक्ट्रॉनिक्स कंपनी Elista ने 85 इंच का नया स्मार्ट टेलीविजन लॉन्च किया है। यह इस कैटेगरी में सबसे अफोर्डेबल स्मार्ट TV हो सकता है। इस TV में 4K पैनल HDR 10 सपोर्ट के साथ है। यह Google TV पर चलता है। इसमें बेजेल लेस डिजाइन दिया गया है। यह Amazon Prime और Netflix जैसे ओवर-द-टॉप (OTT) प्लेटफॉर्म्स को भी सपोर्ट करता है।
Elista ने लॉन्च किया 85 इंच Google TV, 4K HDR डिस्प्ले |
इलेक्ट्रॉनिक्स कंपनी Elista का यह टेलीविजन ई-कॉमर्स साइट्स Amazon, Flipkart और प्रमुख कंज्यूमर इलेक्ट्रॉनिक्स स्टोर्स पर बिक्री के लिए उपलब्ध होगा
इस स्मार्ट TV में Dolby Audio के लिए सपोर्ट है। इसमें इनबिल्ट क्रोमकास्ट से यूजर्स को अपने स्मार्टफोन्स से टेलीविजन पर मूवीज, शोज, फोटोज को स्ट्रीम कर सकेंगे। Elista 85 इंच Google TV का प्राइस 1,60,900 रुपये का है। यह ई-कॉमर्स साइट्स Amazon, Flipkart और प्रमुख कंज्यूमर इलेक्ट्रॉनिक्स स्टोर्स पर बिक्री के लिए उपलब्ध होगा। इस स्मार्ट TV में 4K रिजॉल्यूशन और HDR 10 के लिए सपोर्ट है। इसमें बेजेल लेस डिजाइन और Dolby Audio के लिए सपोर्ट है। यह Amazon Prime Video, Netflix और Disney Plus Hotstar जैसे बड़े स्ट्रीमिंग ऐप्स को सपोर्ट करता है।
इसमें ब्लूटूथ कनेक्टिविटी, स्क्रीन मिररिंग फीचर, HDMI और USB पोर्ट दिए गए हैं। इस स्मार्ट टेलीविजन के Hey Google वॉयस असिस्टेंट का इस्तेमाल वॉयस कमांड्स के साथ डिवाइस को मैनेज करने के लिए हो सकता है। Elista की मौजूदा Google TV सीरीज में 32 इंच और 65 इंच के ऑप्शंस शामिल हैं। इसका रिमोट Netflix, Prime Video, USB और YouTube के लिए अलग हॉटकीज के साथ है।
हाल ही में Vu ने Vibe QLED TV लॉन्च किया था। कंपनी इसे इंटीग्रेटेड साउंडबार वाला दुनिया का पहला QLED टीवी बता रही है। Vu डिजाइन सेंटर में डिजाइन किया गया यह इनोवेटिव टीवी बिल्ट-इन एम्पलीफायर सर्किट के साथ सीधे 88 वॉट साउंडबार के साथ है। कंपनी का कहना है कि इससे OTT कंटेंट के लिए आवाज की स्पष्टता बढ़ती है। यह सेटअप एक्स्ट्रा स्पीकर की जरूरत के बिना क्रिस्टल-स्पष्ट वोकल्स और डीप साउंड उपलब्ध कराने की पेशकश करता है। इसे एक केबल के साथ आसानी से इंस्टॉल किया जा सकता है। इसके बिल्ट-इन 88 वॉट साउंडबार में दो स्पीकर और दो ट्वीटर हैं, जो डिस्टॉर्शन-फ्री, इमर्सिव ऑडियो आउटपुट का दावा करते हैं। यह Spotify और YouTube जैसे ऐप्स से वायरलेस म्यूजिक स्ट्रीमिंग को सपोर्ट करता है। इस स्मार्ट TV का AI प्रोसेसर, 2GB RAM और 16GB की स्टोरेज से जुड़ा है।
| Tweet |