सेंसेक्स पहली बार 80,000 के पार बंद, निफ्टी 24,300 के ऊपर
भारतीय शेयर बाजार के लिए गुरुवार का कारोबारी सत्र काफी उतार-चढ़ाव वाला रहा। बाजार के मुख्य सूचकांक हल्की बढ़त के साथ बंद हुए हैं। दिन के दौरान सेंसेक्स और निफ्टी ने क्रमश: 80,392 और 24,401 का नया ऑल-टाइम हाई बनाया। लेकिन, ऊपरी स्तरों पर बाजार टिकने में विफल हुआ।
सेंसेक्स पहली बार 80,000 के पार बंद |
कारोबारी सत्र के अंत में सेंसेक्स 62 अंक या 0.08 प्रतिशत बढ़कर 80,049 और निफ्टी 15 अंक या 0.06 प्रतिशत की बढ़त के साथ 24,302 पर था। यह पहली बार है जब सेंसेक्स 80,000 के ऊपर बंद हुआ है।
लार्जकैप की अपेक्षा मिडकैप और स्मॉलकैप शेयरों में बढ़त देखी गई। निफ्टी मिडकैप 100 इंडेक्स 325 अंक या 0.58 प्रतिशत की बढ़त के साथ 56,618 और निफ्टी स्मॉलकैप 100 इंडेक्स 92 अंक या 0.49 प्रतिशत की बढ़त के साथ 18,792 पर बंद हुआ।
सेंसेक्स पैक में टाटा मोटर्स, एचसीएल टेक, आईसीआईसीआई बैंक, सन फार्मा, टीसीएस, इन्फोसिस, कोटक महिंद्रा बैंक और महिंद्रा एंड महिंद्रा टॉप गेनर्स थे। एचडीएफसी बैंक, बजाज फाइनेंस, विप्रो, टेक महिंद्रा और एलएंडटी टॉप लूजर्स थे।
सेक्टर के हिसाब से देखें तो ऑटो, आईटी, फार्मा, रियल्टी और पीएसई हरे निशान और फिन सर्विस एवं एफएमसीजी इंडेक्स लाल निशान में बंद हुए हैं।
बाजार के जानकारों का कहना है कि अमेरिका में महंगाई का दबाव कम होने और 10 वर्ष के बॉन्ड की यील्ड नीचे जाने के कारण आईटी और फार्मा में खरीदारी देखने को मिल रही है। सरकारी खर्च बढ़ने के कारण कॉरपोरेट आय में उछाल आ सकता है। इससे प्रीमियम वैल्यूएशन को सहारा मिल रहा है।
| Tweet |