Market Update: शुरुआती बढ़त के बाद घरेलू बाजारों में उतार-चढ़ाव

Last Updated 31 Oct 2023 10:38:49 AM IST

घरेलू बाजारों में मंगलवार को शुरुआती कारोबार में तेजी रही। हालांकि विदेशी कोषों की सतत निकासी और पश्चिम एशिया में बढ़त तनाव के बीच निवेशकों की भावना प्रभावित हुई, जिससे कारोबार उतार-चढ़ाव भरा रहा।


विदेशी मुद्रा के कारोबारियों ने बताया कि अमेरिकी फेडरल रिजर्व के ब्याज दर लिए फैसले से भी निवेशकों की भावनाएं प्रभावित हुईं।

बीएसई का 30 शेयर वाला सेंसेक्स शुरुआती कारोबार में 339.67 अंक चढ़कर 64,452.32 पर और निफ्टी 92.8 अंक बढ़कर 19,233.70 पर रहा।

हालांकि बाद में उतार-चढ़ाव भरे कारोबार में दोनों सूचकांक सपाट भाव पर रहे। सेंसेक्स 44.50 अंक गिरकर 64,068.15 पर और निफ्टी 7.85 अंक फिसलकर 19,133.05 पर कारोबार कर रहा था।

सेंसेक्स की कंपनियों में टाटा मोटर्स, बजाज फिनसर्व, एशियन पेंट्स, बजाज फाइनेंस, भारतीय स्टेट बैंक, पावर ग्रिड, आईटीसी और एचडीएफसी बैंक के शेयर फायदे में रहे।

वहीं भारती एयरटेल, अल्ट्राटेक सीमेंट, इंफोसिस, महिंद्रा एंड महिंद्रा, जेएसडब्ल्यू स्टील और मारुति के शेयर नुकसान में रहे।

अन्य एशियाई बाजारों में जापान का निक्की फायदे में रहा, जबकि हांगकांग का हैंगसेंग, दक्षिण कोरिया का कॉस्पी और चीन का शंघाई कम्पोजिट नुकसान में रहे।

अमेरिकी बाजार सोमवार को सकारात्मक रुख के साथ बंद हुए।

वैश्विक तेल मानक ब्रेंट क्रूड वायदा 0.41 प्रतिशत की बढ़त के साथ 87.81 डॉलर प्रति बैरल पर कारोबार कर रहा था।

विदेशी संस्थागत निवेशकों (एफआईआई) ने सोमवार को 1,761.86 करोड़ रुपये के शेयर बेचे।
 

भाषा
मुंबई


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment