Stock Market Update: सेंसेक्स शुरुआती कारोबार में 341 अंक गिरा

Last Updated 13 Oct 2023 10:43:16 AM IST

नकारात्मक वैश्विक संकेतों और आईटी कंपनियों के तिमाही वित्तीय प्रदर्शन पर चिंताओं से निवेशकों की धारणा प्रभावित होने का असर शुक्रवार को घरेलू शेयर बाजारों पर पड़ा और सेंसेक्स 341 अंक गिर गया।


बीएसई का 30 शेयरों पर आधारित सूचकांक सेंसेक्स 341 अंक या 0.51 प्रतिशत से अधिक गिरकर 66,067.31 अंक पर रहा। इंफोसिस और एक्सिस बैंक समेत सूचकांक के कुल 20 कंपनियों के शेयरों में दो प्रतिशत से अधिक गिरावट दर्ज की गई। वहीं सेंसेक्स की 10 कंपनियां मुनाफे में रहीं।

वहीं 50 शेयरों वाला एनएसई निफ्टी 84.25 अंक या 0.43 प्रतिशत गिरकर 19,709.75 अंक पर आ गया।

वहीं एशिया के अधिकतर बाजार भी नुकसान में रहे।

अमेरिकी और यूरोपीय बाजार बृहस्पतिवार को नकारात्मक रुख के साथ बंद हुए थे।

विदेशी संस्थागत निवेशकों (एफआईआई) ने बृहस्पतिवार को 1,862.57 करोड़ रुपये के शेयर बेचे।
 

भाषा
मुंबई


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment