त्योहारी सीजन में माल-ढुलाई कंपनी गति की मांग में 18-20 प्रतिशत वृद्धि की उम्मीद

Last Updated 13 Sep 2023 04:02:53 PM IST

माल-ढुलाई कंपनी ‘गति’ ने त्योहारी सीजन के दौरान ई-कॉमर्स और फ्रिज, एसी जैसे बड़े इलेक्ट्रिक उपकरणों जैसी वस्तुओं की ढुलाई की मांग में इस साल 18-20 प्रतिशत वृद्धि होने की उम्मीद जताई है।


कंपनी ने कहा कि इस संभावित मांग की आपूर्ति करने के लिए उसने भंडारण और सेवा आपूर्ति क्षमता बढ़ाकर इसकी तैयारी शुरू कर दी है।

गति ने बयान में कहा कि महाराष्ट्र के ठाणे जिले के भिवंडी में एक मेगा सरफेस ट्रांसशिपमेंट सेंटर और वितरण गोदाम के अलावा उसने हरियाणा के फरुखनगर, मध्य प्रदेश के इंदौर, महाराष्ट्र के नागपुर और असम के गुवाहाटी में सरफेस ट्रांसशिपमेंट सेंटर (एसटीसी) भी हैं।

गति एक्सप्रेस एंड सप्लाई चेन प्राइवेट लिमिटेड (जीईएससीपीएल) ने कहा कि कंपनी त्योहारी सीजन के दौरान उन क्षेत्रों में लघु एवं मझोले उद्यमों (एसएमई) को भौगोलिक रूप से विविध बाजार बनाने में मदद करेगी।

गति लिमिटेड में वरिष्ठ उपाध्यक्ष (बिक्री) राजेश गौरीनाथ ने कहा, “त्योहारी मांग और ऑर्डर की मात्रा में बढ़ोतरी को पूरा करने के लिए हम अपनी बढ़ी हुई डिलिवरी क्षमताओं के साथ पूरी तरह से तैयार हैं। हम इस साल त्योहारी सीजन की मांग में 18-20 प्रतिशत वृद्धि की उम्मीद कर रहे हैं।”

भाषा
मुंबई


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment