Apple iPhone 15 Launched: यहां मिलेगा सबसे सस्ता Apple iPhone 15 Series

Last Updated 13 Sep 2023 01:36:42 PM IST

अगर आप भी Apple का iPhone 15 Series खरीदने की सोच रहे हैं तो ये खबर आपके लिए है। Apple ने अपने नए iPhone 15 Series को लॉन्च कर दिया है।


Apple iPhone 15 Series का कल रात यानी मंगलवार, 12 सितंबर को एक मेगा इवेंट में लॉन्च किया गया। इस सीरीज में Apple ने चार नए आईफोन मॉडल पेश किए हैं। इसके साथ ही इस सीरीज के सभी मॉडल की कीमत भी जारी कर दी गई है।

भारत में Apple की नई iPhone 15 Series का टॉप मॉडल ₹1,99,900 का मिलेगा तो वहीं बेस मॉडल की शुरुआती कीमत ₹79,900 तय की गई है।

बेस मॉडल जहां 79,900 रुपये से स्टार्ट होगा और प्लस मॉडल में टॉप वेरियंट की कीमत 1,19,900 रुपये होगी।  iPhone 15 के दोनों मॉडल पांच कलर यानी पिंक, यलो, ग्रीन, ब्लू और ब्लैक में उपलब्ध होंगे।

iPhone 15 प्रो मैक्स का 1TB स्टोरेज वाला मॉडल Apple का सबसे महंगा फोन है।

iPhone 15 की प्री-ऑर्डर बुकिंग 15 सितंबर से शुरू होगा और ये फोन 22 सितंबर को बिक्री के लिए उपलब्ध हो जाएगा।
 
Apple का कहना है कि iPhone 15 प्रो और iPhone 15 प्रो मैक्स ब्लैक टाइटेनियम, ब्लू टाइटेनियम, नेचुरल टाइटेनियम, व्हाइट टाइटेनियम फिनिश में उपलब्ध होगा।

iPhone 15 Pro में 6.1 इंच और iPhone 15 Pro Max में 6.7-इंच का सुपर रेटिना XDR OLED डिस्प्ले दिया गया हैं, जो Apple के सिरेमिक शील्ड मटेरियल के साथ हैं और 2,000 निट्स तक की पीक ब्राइटनेस के साथ आते हैं।

बता दें कि ऐसा पहली बार होगा जब हम भारतीय ग्लोबल मार्केट वाले तारीख से खरीद पाएंगे। इसकी वजह भी बहुत रोमांचकारी है। अब एप्पल आईनसी ने भारत में iPhone का उत्पादन शुरू कर दिया है, जिसके कारण iPhone 15 Series का बेसिक मॉडल 79,900 रुपये में मिलने वाला है।

बता दें कि iPhone 15 का सबसे बेसिक मॉडल की कीमत भारत में 79,900 रुपये रखी गई है। वहीं iPhone 15 प्लस वेरिएंट की कीमत 89,900 रुपया रखी गई है। iPhone 15 प्रो की बात करें तो ये मॉडल 1,39,900 में खरीद सकेंगे। iPhone 15 के टॉप मॉडल की कीमत 1,99,900 रखी गई है।

iPhone 15 Series का दुनिया भर को बेसब्री से इंतजार था, जो अब खत्म हो चुका है। अब 15 सितंबर से एप्पल के नई Series की बुकिंग कराया जा सकेगा। वहीं 22 सितंबर से फोन की बिक्री शुरू हो जाएगी।

भारत में iPhone 15 और iPhone 15 Plus को तीन स्टोरेज वेरिएंट में लाया गया है। वहीं दूसरी ओर, iPhone 15 Pro को चार स्टोरेज वेरिएंट के साथ खरीद सकते हैं। iPhone 15 Pro Max को तीन स्टोरेज वेरिएंट में खरीदा जा सकता है।

• iPhone 15

- 128GB: ₹79,900

- 256GB: ₹89,900

- 512GB: ₹1,09,900

• iPhone 15 Plus

- 128GB: ₹89,900

- 256GB: ₹99,900

- 512GB: ₹1,19,900

• iPhone 15 Pro

- 128GB: ₹1,34,900

- 256GB: ₹1,44,900

- 512GB: ₹1,64,900

- 1TB: ₹1,84,900

• iPhone 15 Pro Max

- 256GB: ₹1,59,900

- 512GB: ₹1,79,900

- 1TB: ₹1,99,900

बता दें कि कीमत के मामले में भारत, तुर्की और ब्राजिल के बाद दुनिया का तीसरा सबसे महंगा देश है। बहुत से ऐसे देश हैं जहां से आप आईफोन सस्ता खरीद सकते हैं।
वहीं कम कीमत की बात करें तो iPhone 15 Series  के यूएई और थाईलैंड में कम खर्च में पा सकते हैं।
 

समय लाइव डेस्क
नई दिल्ली


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment