Share Market: गिरावट के साथ खुला शेयर बाजार, सेंसेक्स 300 अंक से ज्यादा टूटा

Last Updated 11 Aug 2023 11:29:19 AM IST

एशियाई बाजारों में नकारात्मक रुख से शुक्रवार को स्थानीय शेयर बाजार गिरावट के साथ खुले।


भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) के मौद्रिक समीक्षा में बैंकों से अतिरिक्त नकदी लेने की अप्रत्याशित घोषणा के बाद घेरलू बाजार नीचे आया है।

भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) से संकेत मिला है कि वित्त वर्ष 24-25 की पहली तिमाही से पहले दरों में कटौती नहीं की जा सकती और यह बाजार के लिए प्रतिकूल स्थिति होगी। जियोजित फाइनेंशियल सर्विसेज के मुख्य निवेश रणनीतिकार वी.के. विजयकुमार ने इसकी जानकारी दी है।

उन्होंने कहा, लेकिन बाजार के मजबूत बने रहने की संभावना है। बैंक, पूंजीगत सामान और ऑटो के अच्छा प्रदर्शन करने की संभावना है।

अमेरिका के आंकड़ों से संकेत मिलता है कि मुद्रास्फीति नरम हो रही है। फेडरल रिजर्व के सितंबर में रुकने की संभावना है। इससे वैश्विक इक्विटी बाजारों को समर्थन मिलेगा।

उन्होंने कहा कि गुरुवार को आरबीआई के संदेश का एकमात्र नकारात्मक पहलू 2,000 रुपये के नोटों को वापस लेने से बनी अतिरिक्त तरलता है जिसे बेअसर करने के लिए सीआरआर में बढ़ोतरी की गई।

उन्होंने कहा कि इस फैसले का भावनात्मक प्रभाव लंबे समय तक रहने की संभावना नहीं है क्योंकि इससे बैंकिंग क्षेत्र पर ज्यादा असर नहीं पड़ेगा क्योंकि बैंकों के एनपीए में कमी आ रही है और अर्थव्यवस्था में ऋण वृद्धि अच्छी है।

बीएसई का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स शुरुआती कारोबार में 219.52 अंक गिरकर 65,468.66 पर आ गया। एनएसई निफ्टी 64.2 अंक के नुकसान से 19,478.90 अंक पर कारोबार कर रहा।

सेंसेक्स के शेयरों में जेएसडब्ल्यू स्टील, हिंदुस्तान यूनिलीवर, आईसीआईसीआई बैंक, एनटीपीसी, इंडसइंड बैंक, टाटा स्टील, आईटीसी और कोटक महिंद्रा बैंक नुकसान में रहे।

 एचसीएल टेक्नोलॉजीज, पावर ग्रिड, टाटा मोटर्स, मारुति, टाइटन और विप्रो लाभ में रहे।

अन्य एशियाई बाजारों में चीन का शंघाई कम्पोजिट और हांगकांग का हैंगसेंग नुकसान में थे। दक्षिण कोरिया का कॉस्पी लाभ में रहा। अमेरिकी बाजार बृहस्पतिवार को सकारात्मक रुख के साथ बंद हुए थे।

वैश्विक तेल मानक ब्रेंट क्रूड 0.02 प्रतिशत के नुकसान से 86.38 डॉलर प्रति बैरल के भाव पर था।

 

 

 

आईएएनएस/ भाषा
नई दिल्ली


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment