पंजाब सरकार ने घटाया वैट, पेट्रोल 10, डीजल 5 रुपए हुआ सस्ता

Last Updated 08 Nov 2021 01:22:29 AM IST

केंद्र सरकार द्वारा ईंधन पर उत्पाद शुल्क में कटौती करने के कुछ दिनों बाद पंजाब में कांग्रेस की अगुवाई वाली सरकार ने राज्य में पेट्रोल और डीजल पर मूल्य वर्धित कर (वैट) कम कर दिया है जिससे इनकी कीमतों में क्रमश: 10 रुपए प्रति लीटर और पांच रुपए प्रति लीटर तक की कमी होगी। पेट्रोल और डीजल की नई दरें आधी रात से लागू होंगी।


पंजाब सरकार ने घटाया वैट, पेट्रोल 10, डीजल 5 रुपए हुआ सस्ता

पंजाब में अभी पेट्रोल 106.20 रुपए प्रति लीटर और डीजल 89.83 रुपए प्रति लीटर है।

पंजाब के मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी की अध्यक्षता में हुई कैबिनेट की बैठक में ईंधन पर वैट घटाने का फैसला किया गया।

चन्नी ने कहा, ‘हम आधी रात से पेट्रोल की कीमत में 10 रुपए प्रति लीटर और डीजल की कीमत में पांच रुपये प्रति लीटर तक की कमी कर रहे हैं।’

उन्होंने कहा कि पंजाब के लोग इसे दीपावली का उपहार मान सकते है। हम इस तरह के उपहार भविष्य में भी देते रहेंगे।

सहारा न्यूज ब्यूरो
चंडीगढ़


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment