घरेलू शेयर बाजार में लगातार दो दिनों की गिरावट के बाद मंगलवार को रिकवरी आई है। वैश्विक बाजारों से मिले सकारात्मक संकेतों से सेंसेक्स आरंभिक कारोबार के दौरान 300 अंकों से ज्यादा चढ़ा और निफ्टी में भी बढ़त के साथ कारोबार चल रहा है।
|
सेंसेक्स मंगलवार सुबह 9.23 बजे बीते सत्र से 182.08 अंकों यानी 0.36 फीसदी की बढ़त के साथ 50,577.16 पर कारोबार कर रहा था जबकि निफ्टी पिछले सत्र से 57.85 अंकों यानी 0.39 फीसदी की तेजी के साथ 14,987.35 पर बना हुआ था।
बंबई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) के 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स बीते सत्र से 213.34 अंकों की बढ़त के साथ 50,608.42 पर खुला और आरंभिक कारोबार के दौरान 50,698.60 चढ़ा जबकि इसका निचला स्तर 50,548.38 रहा।
नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) के 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी बीते सत्र से 55.60 अंकों की बढ़त के साथ 14,996.10 पर खुला और 15,016.15 तक चढ़ा जबकि इस दौरान निफ्टी का निचला स्तर 14,967.45 रहा।
जानकार बताते हैं कि निवेशकों की निगाहें अमेरिकी केंद्रीय बैंक फेडरल रिजर्व के फैसलों पर टिकी हैं। फेड की दो दिवसीय मौद्रिक नीति की बैठक में लिए जाने वाले फैसलों की घोषणा बुधवार को होगी। अमेरिकी शेयर बाजार में बीते सत्र में आई तेजी के बाद एशियाई शेयर बाजार में शुरूआती कारोबार में मजबूती देखी गई।