शेयर बाजार में लौटी तेजी, 300 अंक चढ़ा सेंसेक्स

Last Updated 08 Mar 2021 11:21:43 AM IST

वैश्विक बाजारों से मिले मजबूत संकेतों से देश के शेयर बाजार में फिर तेजी लौटी है। सेंसेक्स सोमवार को आरंभिक कारोबार के दौरान 300 अंकों से ज्यादा उछला और निफ्टी में भी जोरदार बढ़त रही।


एशिया के अन्य बाजारों से मिले मजबूत संकेतों से घरेलू शेयर बाजार में तेजी का रुझान बना हुआ था।

सेंसेक्स सुबह 9.21 बजे बीते सत्र से 271.33 अंकों यानी 0.54 फीसदी की तेजी के साथ 50,676.65 पर कारोबार कर रहा था जबकि निफ्टी पिछले सत्र से 85.30 अंकों यानी 0.57 फीसदी की तेजी के साथ 15,023.40 पर बना हुआ था।

बंबई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) के 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स बीते सत्र से 248.70 अंकों की बढ़त के साथ 50,654.02 पर खुला और 50,754.63.उछला जबकि इस दौरान सेंसेक्स का निचला स्तर 50,575.16 रहा।

नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) के 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी भी बीते सत्र से 64.35 अंकों की तेजी के साथ 15,002.45 पर खुला और 15,047.25 तक चढ़ा जबकि आरंभिक कारोबार के दौरान निफ्टी का निचला स्तर बना रहा।

जानकार बताते हैं कि अमेरिका में 1.9 ट्रिलियन डॉलर के प्रोत्साहन पैकेज का बिल सीनेट से पास होने के निवेशकों का मनोबल ऊंचा हुआ है और एशियाई बाजारों में तेजी का रुझान बना हुआ है। डॉलर में भी तेजी बनी हुई जबकि बॉन्ड बाजार में दबाव आया है।

आईएएनएस
मुंबई


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment