दुनियाभर के शेयर बाजारों में उथल-पुथल, सेंसेक्स-निफ्टी बेहाल, शुरुआती कारोबार में 3.6 प्रतिशत से अधिक गिरे
दुनियाभर के शेयर बाजारों में उथल-पुथल मची हुई है. देश के शेयर बाजारों में भारी बिकवाली के चलते गिरावट का दौर जारी है. इससे अमेरिकी शेयर बाजार का प्रमुख सूचकांक डॉव जोंस भी अछूता नहीं है.
फाइल फोटो |
दुनियाभर के बाजारों में जारी भारी बिकवाली का दबाव घरेलू शेयर बाजारों पर भी देखने को मिला. बंबई शेयर बाजार का सेंसेक्स शुरुआती कारोबार में आज करीब 1,275 अंक यानी 3.6 प्रतिशत गिरकर 34,000 अंक के नीचे चला गया.
बंबई शेयर बाजार का 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक आज शुरुआती कारोबार में 1,274.35 अंक यानी 3.66 प्रतिशत गिरकर 33,482.81 अंक पर आ गया. रीयल्टी, टिकाऊ
उपभोग, धातु और बैंकिंग सहित अन्य अलग-अलग क्षेत्रों के सूचकांकों में गिरावट रही.
पिछले पांच कारोबारी सत्र में सेंसेक्स में 1,526 अंक गिरावट देखी गयी. जनवरी में इसमें 2,200 अंक से अधिक की तेजी रही थी.
वहीं, नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी भी शुरुआती दौर में 390.25 अंक यानी 3.65 प्रतिशत गिरकर 10,276.30 अंक पर रहा. निफ्टी 10,300 के नीचे आ गया.
ब्रोकरों ने कहा कि अमेरिका के वॉल स्ट्रीट में रिकॉर्ड गिरावट के बाद एशियाई बाजारों में भी इसी तरह का रुख देखने को मिला.
एशियाई बाजारों में टोक्यो 5 प्रतिशत से अधिक, हांग कांग 4 प्रतिशत और सिडनी 3 प्रतिशत, सिंगापुर 2.3 प्रतिशत, सियोल 3 प्रतिशत, ताईपाई 3.7 प्रतिशत और शंघाई 2.1
प्रतिशत गिरे.
ब्रोकरों ने कहा कि रिजर्व बैंक की मौद्रिक समीक्षा नीति को लेकर सतर्क रहने और डॉलर के मुकाबले शुरुआती कारोबार में रुपये के 29 पैसे कमजोर होने से भी घरेलू शेयर बाजार में
गिरावट के रुख को बल मिला.
सेंसेक्स और निफ्टी पर मजबूत बिकवाली का दबाव देखा गया.
अंतिम आंकडों के मुताबिक, विदेशी संस्थागत निवेशकों ने कल के कारोबारी दिन में 1,263.57 करोड रुपये के शेयर बेचे.
टाटा मोटर्स, यस बैंक, एक्सिस बैंक, एसबीआई, एशियन पेंट्स, टाटा स्टील, अडाणी पोर्ट्स, आईसीआईसीआई बैंक, इंडसइंड बैंक, एचडीएफसी बैंक, मारुति सुजुकी, एलएंडटी और हीरो
मोटोकॉर्प के शेयरों में भारी गिरावट रही. इनमें 7.55 प्रतिशत तक की गिरावट दर्ज की गयी.
डॉव जोंस में ऐतिहासिक गिरावट
अमेरिकी शेयर बाजार डॉव जोंस में सोमवार के कारोबार में 1,175 अंकों की रिकॉर्ड गिरावट दर्ज की गई. वाशिंगटन पोस्ट के मुताबिक, डॉव जोंस इंडिस्ट्रयल एवरेज दोपहर के कारोबार में 1,600 अंकों तक टूट गया था और यह इसकी एकदिनी सबसे बड़ी गिरावट रही.
यह अगस्त 2011 के बाद सबसे बड़ी एकदिनी गिरावट रही.
सीएनएन के मुताबिक, अमेरिकी शेयर बाजार में गिरावट का असर दुनियाभर में जारी है.
जापान का निक्केई सूचकांक मंगलवार सुबह चार फीसदी की गिरावट के साथ खुला जबकि आस्ट्रेलिया का एसएंडपी/एएसएक्स200 सूचकांक में तीन फीसदी की गिरावट रही.
डॉव जोंस में सोमवार दोपहर तीन बजे 800 अंकों की गिरावट दर्ज की गई लेकिन इसके कुछ ही मिनटों बाद यह 900 अंक, फिर 1,000 और उसके बाद 1,500 अंकों तक टूट गया. डॉव जोंस अपने निम्नतम 1,597 अंकों तक लुढ़क गया.
नैस्डैक सूचकांक में दो फीसदी से अधिक की गिरावट रही लेकिन जल्द ही नैस्डैक हरे निशान पर लौट आया लेकिन इसके बाद जल्द ही इसमें गिरावट दर्ज की गई. नैस्डैक लगभग चार फीसदी की गिरावट के साथ बंद हुआ. एसएंडपी 500 सूचकांक में चार फीसदी से अधिक की गिरावट दर्ज की गई.
इस दौरान व्हाइट हाउस की ओर से जारी बयान में कहा गया कि राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप का ध्यान दीर्घकालीन आर्थिक सुधारों पर केंद्रित है.
बयान में आर्थिक विकास दर को मजबूत करने, बेरोजगारी कम करने और कामगारों का वेतन वेतन बढ़ाने की बात की गई.
| Tweet |